
वाराणसी: कोतवाली थाना क्षेत्र के अम्बिया मंडी चौकी इलाके के जमुना टॉकीज गली में जमकर मारपीट हुई। यह मारपीट दो समुदाय के लोगों के बीच में हुई। जानकारी के अनुसार एक किशोरी से छेड़खानी कर रहे युवक को उसके चिल्लाने पर उसके पिता और मोहल्ले के लोगों ने पकड़ा था। आरोप है कि उस इलाके के विशेष सम्प्रदाय के लोग इससे आक्रोशित हो गए और मारपीट पर उतारू होकर उस युवक को छुड़ा ले गए।
फिलहाल इस मामले में किशोरी के पिता ने तहरीर दी है। जिसपर पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है।
सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया दर्शन करके लौट रहे थे तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोकने की कोशिश की लेकिन काफिला रोक न पाए उसके बाद बजरंग दल ने जमकर नारेबाजी की और उसके थाने पर वापस आ गए।
घर से सामान लेने निकली थी किशोरी
पीड़ित किशोर के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 13 साल की बेटी घर से बाहर सामान लेने निकली थी। घर से कुछ ही दूरी पर एक विशेष सम्प्रदाय का युवक उससे छेड़खानी करने लगा। इसपर वह चिल्लाई तो पास में ही घर होने की वजह से वह भी मौके पर पहुंच गया और युवक को पकड़ लिया। मोहल्ले के और लोग भी मौके पर पहुंच गए।
विशेष समुदाय के लोगों ने शुरू कर दी मारपीट
किशोरी के पिता ने अपनी तहरीर में आगे बताया- इसी दौरान विशेष समुदाय के लोगों भी वहां इकट्ठा हो गए और उस लड़के को छोड़ने की बात करने लगे। हमने जब घटना बताई तो शांत रहे पर कुछ लोग अभी भी उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे और हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान रिजवान गुड्डू नामक व्यक्ति ने लड़के को छुड़ाकर भगा दिया।
मारपीट में एक युवक घायल
पीड़ित के अनुसार इस दौरान मारपीट भी किया गया। जिसमें राहुल प्रजापति को काफी चोट आयी है। जिसे कबीरचौरा अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर डीसीपी गौरव बंसवाल, एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक, कोतवाली थाना प्रभारी भी पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस इस दौरान दबिश देकर मोहल्ले से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।