गाजीपुर: दुल्लहपुर स्थानीय बाजार के चौबे का पुरा स्थित विक्रमा चौबे संस्कृत महाविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर स्थानीय बाजार के पत्रकार चन्द्र केश साहू के पिता के राजनाथ साहू के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतक परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त किया और आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
गौरतलब हो कि राजनाथ साहू हृदय रोग से पीड़ित चल रहे थे, उनका उपचार मुंबई के निजी अस्पताल में चल रहा था। एक महीना बाद बेटी के साथ मुंबई से दवा लेकर वापस आते समय मिर्जापुर जनपद मुख्यालय स्थित रेलवे के समीप ट्रेन में ही निधन हो गया। जिसकी सूचना घर वाले पाकर रवाना हो गए और शव लेकर घर आए। जिनका अंतिम संस्कार गाजीपुर गंगा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र चन्द्र केश साहू ने दिया।
इस मौके पर राधे श्याम जायसवाल, सतीश जायसवाल, गोपाल पाण्डेय, भुवन जायसवाल, रमेश, सोनी, वेद प्रकाश पाण्डेय, संजय चौबे, उपेंद्र कुमार, त्रिलोकी पाण्डेय, चंदन पांडेय, कमलेश यादव और गौरीशंकर पाण्डेय आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।