Search
Close this search box.

गाजीपुर: दुल्लहपुर में 22 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत, आत्महत्या की आशंका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज के नीचे बृहस्पतवार को अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक की उम्र लगभग 22 वर्ष आंकी गई है। युवक ने काले रंग का शर्ट और सफेद रंग का पैंट पहन रखा था। शव की पहचान के लिए कुछ महत्वपूर्ण निशान मिले हैं। युवक के बाएं हाथ पर रक्षा बंधी हुई थी और दाहिने हाथ पर ‘विजय’ नाम का टैटू बना हुआ था।

घटना की जानकारी सुबह करीब 5 बजे यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक कानपुर-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस (15003) की चपेट में आया था। यह ट्रेन रात करीब 2 बजे वहां से गुजरी थी। जीआरपी प्रभारी कपूर सिंह के अनुसार, शव की स्थिति से आत्महत्या का अंदेशा है।

युवक का सिर पश्चिम और पैर पूर्व की तरफ था, जो संकेत करता है कि उसने ट्रेन के दाहिने ट्रैक पर सिर रखा था। गले में लगी चोट से उसकी मृत्यु हुई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें