Search
Close this search box.

वाराणसी: राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया, संगठनात्मक सुरक्षा मजबूती पर हुआ मंथन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 का स्थापना दिवस मंगलवार को वाराणसी मंडुवाडीह स्थित कार्यालय में पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के आवाहन पर आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता वाराणसी अध्यक्ष जगदीश शुक्ला ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के उद्देश्यों और पत्रकारों की सामाजिक भूमिका पर चर्चा के साथ हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीश शुक्ला ने पत्रकारों के साथ हो रहे अपराध, उत्पीड़न और उनके अधिकारों के संरक्षक पर गंभीर विचार विमर्श किया सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक सशक्त संघनात्मक पावर को मजबूत करना है।

कार्यक्रम के सभी पत्रकार बंधु संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने विचार को रखा। संगठन की उपलब्धियां और भविष्य की कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिसमें वाराणसी जिला अध्यक्ष कहां की पत्रकार समाज का आईना होते हैं, और उनकी सुरक्षा और सम्मान समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी होना चाहिए।

उन्होंने परिषद द्वारा पत्रकार हितों में किये जा रहे हैं कार्यों की सराहना की और सभी पत्रकार बंधुओ से अपील किया कि हम सब एक जुठ होकर के संगठन को आगे बढ़ाने का गतिमान करें कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विचार रखें समापन के दौरान संगठन ने आगामी कार्यक्रमों और पत्रकार सुरक्षा को लेकर रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को देखकर पत्रकार बंधुओ ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और भारत माता की जिंदाबाद, वह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया।

इस कार्यक्रम में वाराणसी जिला अध्यक्ष जगदीश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष विवेक पाल, तहसील अध्यक्ष, पंकज सिंह, संगठन मंत्री नारायण उर्फ जय-जय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामविलास यादव, पत्रकार बृजेश कुमार गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अमर उर्फ कप्तान, पत्रकार ऋषभ गौ़ड़, पत्रकार अशोक कुमार, पत्रकार राजेश पटेल, पत्रकार चंदन कुमार सिंह, जिला महासचिव अविनाश उपाध्याय, पत्रकार राजेश, पत्रकार रमेश आदि संभ्रांत लोग उपस्थित है।

रिपोर्ट- रामविलास यादव

Leave a Comment

और पढ़ें