कासगंज में मंगेतर के सामने नाबालिग से गैंगरेप, 8 आरोपियों में एक भाजपा नेता, कांग्रेस नेता अजय राय ने सरकार पर बोला हमला

Kasganj gang rape case: यूपी के कासगंज में एक नाबालिग किशोरी का उसके मंगेतर के सामने गैंगरेप करने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक भाजपा नेता बताया जा रहा है। आरोपियों में अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर, अमित, सत्यपाल, अजय, रिंकू, सौरभ, ब्रजेश, सोनू हैं।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। सभी आरोपी सोमवार को कोर्ट में पेश होंगे। मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की योजना है।

क्या है मामला?

घटना कासगंज थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे हुई थी। आरोप है कि नाबालिग किशोरी और उसका मंगेतर एक नहर के किनारे खेत में बैठे थे, तभी उन्हें अकेला देखकर 10 लोगों के समूह ने धमकी दी।

आरोप है कि बदमाश दोनों को धमकाकर सुनसान स्थान पर ले गए और मंगेतर को बंधक बनाकर उसके सामने किशोरी से बारी-बारी सामूहिक रेप किया और किशोरी की वीडियो बनाई। बदमाशों ने मंगेतर से पैसे भी छीन लिए।

आरोपी अखिलेश पर पहले भी दर्ज हैं केस

पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद टीम गठित की गई थी और रविवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अखिलेश पर कासगंज में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। अभी 2 लोग फरार हैं, जिनको पकड़ा जा रहा है।

युपी प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अजय राय ने सरकार को घेरा

युपी प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर कासगंज में हुई बलात्कार कि घटना का जिक्र किया है. जिसमें एक नाबालिग किशोरी का उसके मंगेतर के सामने हुए गैंगरेप में शामिल आठ आरोपियों में एक आरोपी भाजपा का नेता है. जिसका नाम अखिलेश प्रताप सिंह है.

See also  महाकुंभ में जुटेंगे 150 संप्रदायों के धर्मगुरु, 40 करोड़ सनातनी संगम तट पर लगाएंगी डुबकी 

कांग्रेस नेता ने लिखा कि आरोपी अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह का खास और खुद को ‘भाजपा युवा नेता’ बताने वाला बलात्कारी निकला। 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद मीडिया चुप – क्योंकि भाजपा से संबंध है? “बेटी बचाओ” अब सिर्फ नारा नहीं, ढकोसला बन गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *