वाराणसी। जैतपुरा स्थित मां बागेश्वरी देवी मंदिर में इस बार नवरात्रि पर विशेष आकर्षण देखने को मिलेगा। यहां का पंडाल इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) थीम पर आधारित होगा, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए किसी अनोखे अनुभव से कम नहीं होगा।
खासियतें
पंडाल में कुल 20 से 25 मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इनमें सबसे आकर्षक होगी 18 फीट ऊंची समुद्र मंथन की विशाल मूर्ति। इसके अलावा श्रद्धालु यहां 5 मिनट का लेजर एनीमेशन शो भी देख सकेंगे, जो पंडाल को और भी खास बनाएगा।
सुरक्षा के इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पंडाल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही फायर ब्रिगेड और कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।









