बलिया: पाकिस्तान के कायराना हरकतों के बाद सीमा पर उपजे तनाव के बीच बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का नारा ‘जय जवान जय किसान’ ‘गूंज उठा है। वैसे तो बलिया कृषि प्रधान जिला है, लेकिन बागी बलिया के नाम से मशहूर यही वह जिला है जिसने देश आजादी से 5 साल पहले ही अंग्रेजों से आजादी छीन लिया था।
बलिया से देश की सीमाओं की रक्षा करने गए जवानों की संख्या भी अच्छी खासी है, बलिया के बेटे सीमा पर देश की सुरक्षा की खातिर देश भर के अन्य साथी जवानों के साथ जान की बाजी लगाए हुए है, तो यहां से लोग इनके समर्थन में खड़े हैं और हर संभव सहयोग के लिये तैयार हैं। इसी के तहत बलिया के एक किसान ने जो किया उसको देख और सुनकर हर कोई भावुक हो गया। बलिया के पटखौली निवासी नवीन कुमार राय उर्फ चूना राय कांवर पर अनाज लेकर के डीएम के पास पहुंचे तो हर किसी की निगाहें उन पर ही टिक गईं।
नवीन कुमार राय ने कहा कि वह फिलहाल में 70 किलो अनाज बॉर्डर पर लड़ाई लड़ रहे सैनिकों के लिए लाए हैं। वह बलिया डीएम के नेतृत्व में इस अनाज को सैनिकों को भेजने के लिए अपील किए, जिसे सिटी मजिस्ट्रे ने स्वीकार किया। नवीन राय का कहना था कि पाकिस्तान का विनाश करने के लिए किसान हर तरह से तैयार हैं। सरकार के एक आदेश पर यह किसान पारंपरिक औजार से पाकिस्तान को धूल चटा देंगे, यह तो अभी शुरुआत है पाकिस्तान का विनाश बाकी है।
अक्सर चर्चा में रहने वाले किसान नवीन राय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से बेहद खुश हैं और पीएम मोदी को खूब धन्यवाद दे रहे है। नवीन का कहना है कि देश में जब संकट पड़ा है तो किसान की जरूरत पड़ी है। अनाज नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर घी, तेल, साग और सब्जी भी सैनिकों के लिए भेजेंगे जरूरत पड़ने पर अपनी पत्नी के रखे गहने भी बेच कर सैनिकों की मदद करेंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।