Search
Close this search box.

CBSE board का रिजल्ट जारी; लड़कियों ने मारी बाजी, 17 रीजन में टॉप पर रहा विजयवाड़ा, अंतिम पायदान पर प्रयागराज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC BOARD) ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा को लेकर छात्रों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। 

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा। परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसके अलावा, पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% था। इसलिए, पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में 0.41 अंकों की मामूली वृद्धि हुई है।

17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर रहा है। दूसरा स्थान त्रिवेंद्रम रहा है। त्रिवेंद्रम में 99.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। प्रयागराज अंतिम 17 वें पायदान पर रहा। यहां का पास प्रतिशत 79.53 फीसदी रहा। दिल्ली वेस्ट का 95.37 और दिल्ली ईस्ट का 95.06 फीसदी रहा।

चंडीगढ़ का 91.61, पंचकूला का 91.17, देहरादून का 83.45 फीसदी रिजल्ट रहा। देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां बच्चों का पास प्रतिशत 99.29 फीसदी रहा। निजी स्कूल का 87.94 फीसदी के साथ सबसे कम फीसदी परिणाम रहा है। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट 91.57 फीसदी रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें