Search
Close this search box.

बरेली हिंसा: मौलाना तौकीर रजा समेत आठ गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बरेली: बरेली में हुए हालिया बवाल के बाद पुलिस ने फुल एक्शन मोड में कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तौकीर रजा को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और 2,000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

बरेली के पांच थानों में 11 FIR दर्ज की गई हैं और चार प्रमुख इलाक़ों के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के सुप्रीमो तौकीर रजा पर भी केस दर्ज किया गया था। इस हिंसा में 17 पुलिसकर्मी और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अब तक 200 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की जा चुकी है, जिससे अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

कई जगहों पर दिखा तनाव
पुलिस ने बताया कि शहर में 3–4 जगहों पर एक साथ हिंसा हुई, जिसमें उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव किया। इस दौरान 10 पुलिसकर्मी घायल हुए। शुक्रवार को बरेली के अलावा मऊ, सहारनपुर और लखनऊ में भी विवाद भड़काने की कोशिश की गई थी।

भीड़ बुलाने में सोशल मीडिया का इस्तेमाल
जांच में सामने आया है कि हिंसा के लिए लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से बुलाया गया। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि इन ग्रुप्स को किसने बनाया और हिंसा भड़काने की साजिश में कौन शामिल था।

Leave a Comment

और पढ़ें