
चन्दौली: धीना थाना अन्तर्गत एवती ग्राम निवासी रवि प्रकाश पाण्डेय के मोबाइल पर अज्ञात युवक द्वारा फोन आया और सूचना दिया गया कि आपके बड़े भाई सत्य प्रकाश पाण्डेय जी का भीषण एक्सीडेंट हो गया है। जिन्हें आनन फानन में निजि हास्पिटल में भर्ती कराया गया आप जल्दी से चन्दौली बाजार में आ जाइए।
उसके पहले कुछ रूपए हमारे एकाउंट में ट्रांसफर करिए, जिससे इनका इलाज जारी रहे संतुष्टि के लिए हास्पिटल के फर्जी गार्ड से बात भी कराया। जिससे पीड़ित फ्राड के झांसे में आकर अपने एकाउंट से 25000 रूपए भेज दिया।
भेजने के बाद पीड़ित ने जब अपने बड़े भईया के मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया तो पता चला कि उनके बड़े अपने घर पर ही है तब पीड़ित को ठगी होने का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम में आनलाइन एफआईआर दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।