
Varanasi: देव दिवाली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। इसको लेकर देसी और विदेशी पर्यटकों का उत्साह चरम पर है। इस साल, काशी के 84 घाटों और पोखरों पर होने वाले इस महोत्सव को देखने के लिए डबल डेकर बजड़े, नाव और क्रूज में यात्रा करने का खास क्रेज देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में कारोबारी घरानों और बैंकों ने बजड़े और क्रूज की एडवांस बुकिंग करा ली है। इस साल, उपलब्ध 60 में से 47 डबल डेकर बजड़ों के साथ-साथ छह क्रूज पहले ही बुक किए जा चुके हैं।
काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर सजाई जाने वाली दीपमालाओं का अद्भुत नजारा देखने के लिए 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आगमन का अनुमान है। आयोजन से 15 दिन पहले ही 92 फीसदी नावें, डबल डेकर बजड़े, क्रूज और होटलों की बुकिंग हो चुकी है। पर्यटकों ने काशी में पांच हजार से अधिक होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और लॉज की बुकिंग कराई है, जिससे शहर की पर्यटन क्षमता का बड़ा हिस्सा पहले से ही आरक्षित हो गया है।
क्रूज संचालकों ने बताया कि क्रूज की बुकिंग हो चुकी है। कोलकाता से वाराणसी पहुंचे बंगाल गंगा क्रूज की भी बुकिंग हो चुकी है। अस्सी घाट के नाविकों ने बताया कि घाट के बजड़े को कई निजी कारोबारियों और बैंक के प्रतिनिधियों ने साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत पर बुक कराया है। अधिकतर बुकिंग एक महीने पहले ही पूरी हो गई थी, जो इस आयोजन की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है।
आयोजन के लिए रेलवे और रोडवेज प्रबंधन ने भी विशेष तैयारी की है, ताकि दूर-दराज से ट्रेन और निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके। देव दीपावली के इस भव्य आयोजन में शामिल होने की पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने काशी को रौशन और गुलजार करने का वादा किया है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।