गाजीपुर: खानपुर थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यूपी पुलिस की डायल-112 गाड़ी का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक से टकराया और फिर डीसीएम से भिड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया।
हादसे में लौलेहरा निवासी संतोष कुमार (48 वर्ष), पुत्र रामलखन राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी मीना देवी (45 वर्ष) को हल्की चोटें आईं। संतोष का पैर टूट गया। दोनों को तत्काल न्यू लीलावती अस्पताल, सादीभादी मोड़ ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डायल-112 की गाड़ी किसी इवेंट कॉल पर जा रही थी। थाने से करीब 50 मीटर दूरी पर स्टेयरिंग फेल होते ही पुलिसकर्मियों ने लोगों को हटने के लिए शोर मचाया। इसी बीच बाइक सवार दंपती बाईं ओर हटने लगे, लेकिन गाड़ी भी उसी दिशा में जाकर उनसे टकरा गई और पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस फोर्स ने पहुंचकर घायलों व वाहन में मौजूद कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।







