
Varanasi: दीपावली की तैयारी जोरों पर है। बाजार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की दुकानें सजने लगी हैं। पिछले एक दशक से मूर्तियों पर महंगाई की मार देखने को मिल रही है। प्रतिमाओं के दाम 10 सालों में 10 गुना बढ़ चुके हैं। पहले 50 रुपये में बिकने वाली मूर्तियां अब 500 रुपये में बिक रही हैं। इस बार पांच करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।
मूर्तिकारों की मानें तो पिछले 10 साल में मूर्तियों की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई। पहले जो मूर्तियां 50 रुपये में बिकती थीं, वो अब 500 रुपये में बिक रही हैं। पहले गंगा की मिट्टी से बनी सिंदूरी मूर्तियां खूब बिकती थीं, लेकिन अब रंग-बिरंगी मूर्तियां लोग पसंद कर रहे हैं। सबसे अधिक डिमांड कोलकाता की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की है।
कुम्हारों ने बताया कि कोलकाता की मिट्टी से बनी प्रतिमाएं लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कोलकाता के कारीगरों की मूर्तियां ऐसी हैं कि एक बार देख कर लगता है मानों बोल उठेंगी। इसके अलावा चुनार की बनी मूर्तियां भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं।
मूर्तियों के दाम
बाजार में मूर्तियों की कीमत 80 रुपये से लेकर 5000 तक है। छोटी प्रतिमाएं 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में बिक रही हैं। वहीं कोलकाता वाली मूर्तियों की कीमत 4500 से 5000 रुपये तक है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।