Search
Close this search box.

गाजीपुर में जगरनाथ यात्रा, मोहर्रम और श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर DM-SP ने ली पीस कमेटी बैठक, दिए सुरक्षा व व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जिले में आगामी जगरनाथ यात्रा, मोहर्रम और श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शांति और सौहार्दपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जनपदवासियों से अपील की गई कि सभी पर्व—चाहे वह जगरनाथ यात्रा हो, मोहर्रम या कांवड़ यात्रा—गंगा-जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारे और शांति के माहौल में मनाएं। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग (जमानियां व जखनियां) की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने का निर्देश जारी किया।

व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए निर्देश

  • कांवड़ यात्रा मार्गों पर एनएचएआई और PWD को निर्देश दिए गए कि सड़क सुरक्षा, समतलीकरण, बिजली व्यवस्था सहित सभी बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करें।
  • मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि कांवड़ मार्गों पर एम्बुलेंस, मेडिकल कैंप, रिफ्रेशमेंट व्यवस्था सुनिश्चित हो।
  • प्राइवेट अस्पतालों को भी यात्रा के दौरान सेवा शिविर लगाने हेतु शामिल किया जाएगा।

मोहर्रम पर विशेष निर्देश

  • ताजिया व जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएंगे।
  • नई परंपराओं की शुरुआत, शस्त्र प्रदर्शन या उत्तेजक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
  • सभी गतिविधियों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी।

शिवालयों व अन्य स्थलों पर सफाई और व्यवस्था

जिलाधिकारी ने नगर पालिका, नगर पंचायत, और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि शिवालयों की सफाई, जल व्यवस्था, और बिजली आपूर्ति नियमित व सुदृढ़ रहे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्र में संवाद बनाए रखें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि कोई असुविधा न हो।

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और निगरानी

  • संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
  • फायर सर्विस को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
  • विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है कि त्योहारी सीजन में निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें और लटके तारों को तत्काल दुरुस्त करें।

वहीं बैठक में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक (शहरी व ग्रामीण), सभी एसडीएम, सीओ, ईओ नगर पालिका/पंचायत, विभिन्न धर्मगुरु, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि व जनपद के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें