गाजीपुर: जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहपुर पुल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. सुनील कुमार यादव (35 वर्ष) निवासी बीकापुर, थाना कोतवाली अपने चचेरे भाई अमित यादव (24 वर्ष) निवासी बेलसड़ी, थाना करंडा के साथ चोंचकपुर से नंदगंज की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जैसे ही वे बरहपुर पुल के पास पहुंचे, नंदगंज की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को गाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। नंदगंज पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है, और वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।