वाराणसी: रोहनिया बैरवन में देर शाम को मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व में किसानों ने सर और बाहों पर काली पट्टी बांधकर सभाकर काला दिवस मनाया एवं आक्रोश मार्च निकाला।

बैरवन में सभा को संबोधित करते हुये किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि ज्ञातव्य हो कि आज ही के दिन 16 मई 2023 को ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों पर जिला प्रशासन द्वारा जबरन किसानों की भूमि पर अवैधानिक तरीके से कब्जा करने के लिए बर्बर लाठीचार्ज कर दमनात्मक कार्यवाई किया था जबकि 17 मई 2023 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सुनवाई होनी थी।
जिसके ठीक एक दिन पहले प्रशासन कानून का खुला उलघंन कर कानून का गला घोटने का कुकृत्य किया था, जिसमें सैकड़ों किसान घायल हुये थे और दर्जनों किसानो के घरों का दरवाजा तोड़कर पुलिस बहन बेटियों के साथ अभद्रता की थी और दर्जनों निरीह किसानों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी।
किसान नेता विनय शंकर राय ने कहा की पुलिस की बर्बर दमनात्मक कार्यवाई की तुलना में अंग्रेजी हुकूमत पीछे रही होगी । सभा एवं मार्च में प्रमुख रूप से डाॅ. विजय नरायण वर्मा, उदय प्रताप पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, विजय गुप्ता, अमलेश पटेल, मेवा पटेल, प्रेम शाह, धीरू यादव, अवधेश प्रताप, गौरव पटेल ,चंदन पटेल, दिनेश पटेल, रमेश, मदन पटेल, उमाशंकर पटेल, रमाशंकर पटेल, प्रमोद पटेल ,राम नारायण पटेल, राजनाथ पटेल इत्यादि शामिल थे।