
प्रयागराज: महाकुंभ मेले में नागवासुकी सेक्टर 06 स्थित सीआरपीएफ-पीएसी कैंप में आग लग गई। मेला समापन के कारण कैंप में सुरक्षा बल की संख्या कम थी।
फायर विभाग को सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। कैंप के दो टेंट जल गए। सुरक्षा बल और पीएसी के जवानों का कुछ सामान भी आग की चपेट में आ गया।
महाकुंभ के सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई। मेला समापन के कारण संपत्ति का नुकसान भी सीमित रहा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।