Search
Close this search box.

गाजीपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ट्रक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक लकी को कुचल दिया। हादसे में लकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

लकी चोचकपुर बाजार से अपने घर लौट रहा था, तभी लीलापुर नहर पुलिया के पास जमानियां की ओर से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को रौंद डाला। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

गांव वालों का फूटा गुस्सा, ट्रक को किया आग के हवाले

हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने पीछे से आ रहे एक अन्य बालू लदे ट्रक को रोककर उसमें आग लगा दी। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन हरकत में आया।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा, आग पर पाया काबू

सूचना पर SDM और CO भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग बुझाई गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Comment

और पढ़ें