गाजीपुर: मरदह क्षेत्र के एमआरडी पब्लिक स्कूल सेवठा में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबन्धक श्रीनाथ यादव व मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत यादव द्वारा ऐसे छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया जिन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया है।

इसमें हाईस्कूल में एकता पांडेय 87.8% आनंद यादव 89.4% सुमित राजभर 85.8% किनशु यादव 85.4% जिन्नत परवीन 83.4% आर्यन सिंह81.6% सिमरन बिन्द80.8% माही सिंह 78.4% अंशू यादव 76.4% अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिससे उनको प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सनोवर फ़िरदौस ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से न केवल उनका बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों का भी नाम रोशन हुआ है उन्होंने छात्राओं से आगे भी इसी लगन से पढ़ाई करने और देश का नाम रोशन करने का आवाहन किया। विद्यालय के प्रबंधक श्रीनाथ यादव ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस समारोह में विद्यालय के अजीत यादव, सनोवर फिरदौस, मधु यादव, मिथिलेश यादव, रामशीष अकेला, योगेश यादव, मनोज प्रजापति, शैलेश पांडेय ममता साहनी, सबीना खातून, पल्लवी सिंह, मुलायम, आयुष दुबे, सिमरन, नेहा, अवंतिका, संदीप कुमार, यशवंत चौहान, विवेक मिश्रा, मोहम्मद कामरान, रिया और अंकिता उपस्थित रही।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।