UP Crime: अयोध्या की रहने वाली महिला भाई के घर पहुंचने के लिए आलमबाग बस स्टेशन उतरती है, ऑटो लेकर चिनहट के लिए निकलती है, लेकिन ड्राइवर किडनैप कर मलिहाबाद के जंगल में ले जाता है और लूटपाट, दुष्कर्म के बाद हत्या कर देता है और उसकी लाश आम के एक बाग में मिलती है,
सवाल ये उठता है जब महिला ने भाई को फोन करके कहा मुझसे कहीं और ले जाया जा रहा और उसने लोकेशन व्हाट्सएप पर शेयर किया…तब भाई ने तुरंत 112 पर सूचना दी…लेकिन वह बच पाई फिर भी क्यों नही पाई
फिलहाल लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने आलमबाग इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिस कर्मियों को इस पूरे मामले में निलंबित कर दिया है और घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच पुलिस की टीम लगाई है

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।