वाराणसी: मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का निरीक्षण किया

वाराणसी: होली पर्व के उपरांत वापसी की भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा, भीड़ प्रबंधन, मॉल यातयात के प्रबंधन एवं स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर रेलवे/गोरखपुर के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश चन्द जायसवाल द्वारा आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,सहायक मंडल इंजीनियर(मऊ पश्चिम) सुनील पाण्डेय, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/देवरिया मिथलेश कुमार समेत स्टेशन के कर्मचारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश चन्द जायसवाल ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों, प्लेटफार्मों, प्रवेश एवं निकास द्वारों, यात्री प्रतीक्षालय, क्रू मैनेजमेंट सिस्टम, गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम, पार्किंग, स्टेशन भवन के सुधार कार्य, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ प्रबंधन हेतु किये गये कार्यों का निरीक्षण किया और सम्बंधित को समुचित प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश दिया।

इसके साथ ही प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश चन्द जायसवाल ने आजमगढ़ स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा और सभी कार्य समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश चन्द जायसवाल ने अपने निरीक्षण के क्रम में स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु बनाये गये सहयोग काउन्टर,पूछताछ काउन्टर,अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टर,आरक्षण केंद्र,यात्री प्रतीक्षालय,सर्कुलेटिंग एरिया,लिफ्ट,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफार्म एवं गुड्स साइडिंग का गहन निरीक्षण किया

इसी क्रम में उन्होंने गुड्ड्स साइडिंग लाइन में फुल रेक प्लेसमेंट की संभावनाएं भी तलाशी और सम्बंधित को निर्देश दिया। उन्होंने यात्री आरक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया और आरक्षण केंद्र भवन में संस्थापित युटिएस एवं पीआर एस काउंटरों का निरीक्षण किया और यात्रियों को टिकट लेने में सुलभता एवं सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *