वाराणसी: सिगरा स्थित श्रद्धेय तिलक जी की प्रतिमा के सामने वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा “विभिन्न बानो को जीएसटी में मिली राहत हेतु केंद्र सरकार का आभार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने आतिशबाजी और ढोल-नगाड़े के माध्यम से अपनी खुशी व्यक्त की और केंद्र सरकार के निर्णय के लिए आभार जताया।
मंडल अध्यक्ष संजीव बिल्लू ने केंद्र सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए व्यापारी आयोग की बहुप्रतीक्षित मांग की ओर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। संरक्षक अशोक अग्रहरि ने कहा कि अगर व्यापारी आयोग की मांग पूरी हो जाती है तो जीएसटी की राहत की खुशी चौगुनी हो जाएगी।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, राकेश मिड्डा, शोभनाथ मौर्य, मनोज दुबे एवं यादवेंद्र सिंह ने बताया कि ऑटोमोबाइल, बीमा, इलेक्ट्रॉनिक और खानपान जैसी कई वस्तुओं में राहत से मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों में उत्साह है। मंडल के अन्य पदाधिकारियों ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया।
कार्यक्रम में चितईपुर व्यापार मंडल, वाराणसी टेंट एसोसिएशन, सिगरा महमूरगंज व्यापार मंडल, बीज एवं कीटनाशक व्यापार मंडल, माधोपुर व्यापार मंडल, अर्दली बाजार व्यापार मंडल, सोनिया व्यापार मंडल, लघु उद्योग व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, मालवीय मार्केट, लक्सा व्यापार मंडल, ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट संगठन सहित पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक, खाद्यान्न, परचून, दवा, फर्नीचर, लकड़ी उद्योग और मार्बल व्यापार के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।









