मिर्जापुर: जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र, एसडीएम चुनार राजेश वर्मा, एसडीएम मड़िहान अविनाश सिंह, और तहसीलदार लालगंज दीक्षा पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
राजनीतिक दलों में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे, बसपा के जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राइन, कांग्रेस प्रवक्ता छोटे खान, समाजवादी पार्टी प्रवक्ता अशोक सिंह, आप पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो. बी. सिंह, तथा अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण निम्न कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा —
कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ:
- 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025: तैयारी, प्रशिक्षण एवं मुद्रण
- 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025: गणना अवधि
- 04 दिसम्बर 2025: मतदान केंद्रों का युक्तिकरण / पुनर्व्यवस्थापन
- 05 से 08 दिसम्बर 2025: नियंत्रण तालिका का अद्यतन एवं ड्राफ्ट रोल की तैयारी
- 09 दिसम्बर 2025: मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन
- 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026: दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि
- 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026: दावे-आपत्तियों की सुनवाई, सत्यापन एवं निपटान
- 03 फरवरी 2026: मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदंडों की जांच और आयोग से अनुमति
- 07 फरवरी 2026: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि यदि बूथ लेवल एजेंट (BLA) अभी तक नियुक्त नहीं किए गए हैं, तो उनकी नियुक्ति शीघ्र की जाए। साथ ही पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दलों के कार्यकर्ताओं को देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए, ताकि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।









