वाराणसी: ईंट निर्माता संगठन के पदाधिकारिओं ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संगठन अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने प्रदूषण एनओसी को लेकर अधिकारियों द्वारा शोषण का आरोप लगाया है। श्री जायसवाल ने ईंट निर्माताओं को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का निवारण अवश्य होगा और सरकार आपका पूरा सहयोग करेगी।

संगठन अध्यक्ष की माने तो खनन की परमिशन मिलने के बाद भी अधिकारियों द्वारा एनओसी के लिए परेशान किया जा रहा, जबकि प्रदूषण पर्यावरण व खनन के सभी कागज पूरे होने पर भी काम करने से रोका जा रहा है। जिसको लेकर संगठन के पदाधिकारीओं ने मंत्री रविंद्र जायसवाल से अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान संगठन अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने मंत्री का आभार जताया। संगठन मंत्री सत्येंद्र सिंह, सत्य प्रवीण सिंह, राजवीर सिंह बाबू, पंकज सिंह, आलोक पांडे, आनंद पांडेय, उमेश यादव, अजीत, हरिओम सिंह, अमित सिंह व घनश्याम यादव इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।