
सिद्धार्थनगर: 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी चेरीगावा के गस्ति दल ने सीमा स्तंभ संख्या 561/1 के समीप एक मोटरसाइकल सहित 1746 ग्राम चरस को जब्त किया। दैनिक प्रचालन गतिविधि के तहत सीमा चौकी चेरीगावा से एक गस्ति दल सीमा स्तंभ संख्या 561/1 के लिए रवाना हुआ। गंतव्य स्थान के समीप पहुंचने पर गस्ति दल बारिश के कारण एक पेड़ के नीचे छिप गए।

थोड़ी ही देर में गस्ति दल ने देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है। संदेह के आधार पर गस्ति दल उसके तरफ बढ़ने लगा। गस्ति दल को देखते ही वह व्यक्ति मोटरसाइकल को नेपाल के तरफ घूमकर भागने का प्रयास करने लगा, परंतु बारिश के कारण वह व्यक्ति मोटरसाइकल सहित फिसल कर गिर गया और मोटरसाइकल छोड़ नेपाल क्षेत्र में भाग गया।
तत्पश्चात, गस्ति दल द्वारा उक्त मोटरसाइकल की तलाशी ली गई, जिसमें उक्त मोटरसाइकल के डिक्की से पारदर्शी प्लास्टिक में चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ। गस्ति दल द्वारा समवाय कमांडर को तथा समवाय कमांडर द्वारा औषध (drug) निरीक्षक तथा वाहिनी के स्वान दस्ता को बुलाया गया तथा बरामद उक्त पदार्थ की जांच की गई, जिसमें चरस जैसा पदार्थ की पुष्टि हुई।
बरामद पदार्थ का वजन कुल 1746 ग्राम पाया गया । तत्पश्चात, गस्ति दल द्वारा बरामद 1746 ग्राम चरस जैसा पदार्थ और मोटरसाइकल को जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत पुलिस थाना शोहरतगढ़ को सुपुर्द कर दिया गया।
भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग एवं अन्य प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वीं वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवा, मादक पदार्थ, अवैध मुद्रा, मदिरा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बंधित लिप्त व्यक्तियों पर नकेल कसी जा रही है l

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।