गाजीपुर: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र पाण्डेय से मिला और प्राचार्य को पत्रक सौंपा।

छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज में नये सत्र में प्रवेश प्रक्रिया सौ प्रतिशत पूरी हो चुकी है साथ ही लगभग दो महीने से पठन-पाठन कार्य चल रहा है। लेकिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा चुनाव कराने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है चुनाव नहीं होने से महाविद्यालय में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और महाविद्यालय प्रशासन शिक्षक संघ व कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न करा रहा हैं.

परन्तु छात्रसंघ चुनाव पर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार व शोषण कर रहा है जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है । सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा कि छात्रसंघ चुनाव कि तिथि शीघ्र घोषित नहीं कि गई तो छात्र अपने मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी।

पत्रक सौंपने वालों में छात्रनेता शैलेश यादव, विकास यादव, निलेश बिन्द,अनुराग तिवारी राहुल कुमार,हर्ष दूबे, शिवांशु यादव,शिवम सिंह, राकेश चौधरी,आकाश सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *