
बलिया: नगरा नगर पंचायत स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से होली का पर्व मनाया। इसके साथ ही आज से होली तक स्कूल का अवकाश भी कर दिया गया। इस मौके पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया।

भाईचारे का त्योहार होली के अवसर पर नगरा नगर पंचायत का बाजार रंग, पिचकारी और गुलाल से रंगीन है। ऐसे में रेड रोज पब्लिक स्कूल भगमलपुर नगरा बलिया के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक प्रबंधक कमेटी रंगो में रंगा दिखा। इस दौरान सभी के चेहरे खिले नजर आये। वहीं आज होली का त्योहार मनाकर स्कूल का अवकाश कर दिया गया।
वहीं इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डा. मृदुला श्रीवास्तव ने सभी को गुलाल लगाकर जिंदगी में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक और स्कूल के स्टाफ को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।