
Varanasi: दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के 30 प्रमुख स्थानों पर तीन दिवसीय अस्थायी पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी है। इन दुकानों को अस्थायी लाइसेंस के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसमें सरकार और कोर्ट की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया गया है। इस बाजार में मुख्य रूप से पर्यावरण अनुकूल ग्रीन पटाखों की बिक्री की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों में फायर एक्सटिंग्विशर, पानी की बाल्टियां और रेत की बोरियां रखी गई हैं ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके।

वाराणसी के सिद्धगिरीबाग, नाटी इमली मैदान, नगवां, बेनियाबाग, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और क्वींस इंटर कॉलेज के साथ मछोदरी पार्क जैसे कई स्थानों पर ये अस्थायी बाजार लगाए गए हैं। ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी के मुंशी प्रेमचंद पार्क और वैशाली स्वीट हाउस के पास भी दुकानों की लाइन लगी है, जहां खरीददारों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद, ग्रीन पटाखों की मांग बढ़ी
सिगरा इलाके के सिद्धगिरीबाग में 15 अस्थायी पटाखा दुकानें लगाई गई हैं। पिछले पांच वर्षों से दुकान लगा रही सपना ने बताया कि तीन दिनों के लाइसेंस के साथ उन्होंने इस बार फिर से दुकान शुरू की है। हालांकि शुरुआती दिन में खरीदार कम हैं, लेकिन आगे भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। दुकानदार शाकिर खान ने बताया कि उनके पास शादी-विवाह में चलाए जाने वाले महताबी और मिट्टी के बने विशेष पटाखे भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें 120 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक हैं। इस बार ग्रीन पटाखों की मांग अधिक है, जिन्हें प्रदूषण नियंत्रण के तहत प्राथमिकता दी जा रही है।
दुकानदार सोनू ने बताया
दुकानदार सोनू सोनकर ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। वहीं, खरीदारी के लिए पहुंचे मदनलाल मौर्य ने बताया कि इस बार वे ग्रीन पटाखे ही खरीद रहे हैं ताकि पर्यावरण पर इसका कम प्रभाव पड़े। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ पटाखों को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय निर्मित उत्पादों का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि कम आवाज वाले और ग्रीन पटाखों का ही उपयोग करें ताकि वायु और ध्वनि प्रदूषण को रोका जा सके।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।