गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा थाना बिरनो का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कक्ष, भोजनालय, बैरक, हवालात, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार तथा अपराध रजिस्टर आदि का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरांत डॉ. राजा ने जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इसके अतिरिक्त, थाना क्षेत्र के चौकीदारों को साफा एवं टॉर्च वितरित कर उनके कार्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, थानाध्यक्ष बिरनो सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।