Search
Close this search box.

वाराणसी: एसीपी संजीव कुमार शर्मा और पत्नी ने असहाय बच्चों संग मनाई दिवाली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: दिवाली के पावन अवसर पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा और उनकी पत्नी ने समाज के असहाय और जरूरतमंद बच्चों के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने लोहता थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य और अकेलवा चौकी इंचार्ज अमित कुमार यादव के सहयोग से कोरौता बाजार में बच्चों के बीच मिठाइयाँ, पटाखे और दीये बाँटे, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशियों की मुस्कान लौट आई।

इस पहल के माध्यम से न केवल बच्चों को खुशी का अनुभव हुआ, बल्कि समाज में इंसानियत और परोपकार का संदेश भी पहुंचा। एसीपी रोहनिया ने कहा, “दिवाली तो लोग अपनों के साथ मनाते हैं, लेकिन मैं इन बच्चों के साथ दिवाली मना कर खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूँ। यह अवसर मुझे मिला और मैं इसका लाभ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर अनुभव कर रहा हूँ।”

उन्होंने क्षेत्रवासियों को भी दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम ने दिखाया कि सच्ची दिवाली वही है, जो दूसरों के जीवन में उजाला और खुशियां लाने का प्रयास करे।

Leave a Comment

और पढ़ें