
Varanasi: कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में गुरुवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह अदालत में पेश हुए। अपर जिला जज (त्रयोदश) की अदालत में नदेसर गोलीकांड मामले के गवाह और वादी धनंजय सिंह से आरोपितों के अधिवक्ता दीनानाथ सिंह ने जिरह की। हालांकि, जिरह पूरी नहीं हो सकी, जिसके चलते अदालत ने शेष जिरह के लिए 24 अक्टूबर की तारीख तय की थी। सुनवाई के दौरान धनंजय सिंह के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी और आदित्य वर्मा भी अदालत में मौजूद थे।
घटना 4 अक्टूबर 2002 की है, जब तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह जौनपुर से लौट रहे थे। नदेसर स्थित टकसाल सिनेमा हॉल के पास उनको जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे धनंजय सिंह, उनके गनर, ड्राइवर सहित कई लोग घायल हो गए। गोलीबारी के कारण वहां अफरातफरी मच गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।
धनंजय सिंह ने इस मामले में गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, संदीप सिंह, संजय रघुवंशी, विनोद सिंह और सतेन्द्र सिंह बबलू समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने हमले के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसकी सुनवाई अदालत में जारी है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।