
Varanasi: फूलपुर थाना के कुआर स्थित माता काली के प्रसिद्ध मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मां की मूर्ति का मुखौटा, त्रिशूल, आभूषण आदि उठा ले गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार व एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने मां काली मंदिर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

गुरुवार की देर रात चोर मंदिर का ताला तोड़कर घुस गए। मंदिर के पुजारी काली प्रसाद के अनुसार मां की मूर्ति से मुखौटा, मुकुट, छत्रप, चांदी का त्रिशूल और सोने में बना छोटा बड़ा नथिया सहित दानपेटी का चढ़ावा चोर उठा ले गए। शुक्रवार की सुबह पुजारी पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देख अवाक रह गए। अंदर जाकर देखा तो माता के आभूषण और दानपेटी का चढ़ावा गायब थे।
उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुजारी से घटना के बाबत जानकारी ली। घटना से आक्रोशित ग्रामीण मौके पर फॉरेंसिक और डाग क्वायड टीम को बुलाने की मांग पर अड़े थे।
उनकी मांग रही कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही। डीसीपी ने मंदिर में दर्शन पूजन किया। लोगों को आश्वस्त किया गया कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे और घटना का खुलासा किया जाएगा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।