वाराणसी: लक्सा थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जबरन गर्भपात और दूसरी शादी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता कुसुम सेठ ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर लक्सा पुलिस ने पति पंकज सेठ समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
पीड़िता कुसुम सेठ, निवासी बड़ी पियरी, थाना चौक, ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 28 जून 2009 को हिंदू रीति-रिवाज से पंकज सेठ निवासी लक्सा से हुई थी। शादी के कुछ समय तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में पति, सास-ससुर, देवर-देवरानी सहित ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया और दहेज में 5 लाख रुपए की मांग करते हुए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
कुसुम के अनुसार, पहले संतान को दवा के अभाव में मर जाने दिया गया, और बाद में दो बार जबरन दवाएं खिलाकर गर्भपात भी कराया गया। पति पंकज सेठ ने उसे धमकी दी कि यदि दहेज में रुपये नहीं लाओगी, तो वह दूसरी शादी कर लेगा।
पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2020 में, पंकज सेठ ने उसकी छोटी बहन सोनम सेठ से बिना तलाक लिए गुपचुप मंदिर में शादी कर ली और इसके बाद उत्पीड़न और बढ़ गया। जब कुसुम ने अपनी सास से इस बारे में सवाल किया, तो उसे गालियां दी गईं, पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
कुसुम किसी तरह से अपनी जान बचाकर मायके पहुंची और तब से वहीं रह रही है। वर्तमान में भी ससुराल पक्ष द्वारा उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
कुसुम की तहरीर पर पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद लक्सा थाना पुलिस ने पति पंकज सेठ, सास लक्ष्मी सेठ, ससुर भरत सेठ, देवर रवि सेठ, देवर सन्नी सेठ, देवरानी जूही सेठ और पूजा सेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।