गाजीपुर: मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी के युवा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी संतोष यादव अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता के रूप में मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए तथा घायलों को 10-10 हजार रुपए की मदद दी।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए संतोष यादव ने कहा, “21 मई की घटना अत्यंत दुखद है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहले ही पीड़ितों से मिल चुका है और आज हम भी उन्हीं के निर्देश पर पीड़ितों को सहायता पहुंचाने आए हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं और पार्टी हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

प्रशासन पर उठाए सवाल
संतोष यादव ने पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियों (एलआईयू) पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “जहां इतना बड़ा धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, वहां पुलिस और प्रशासन की अनुपस्थिति गंभीर लापरवाही को दर्शाती है। यह सोचने का विषय है कि प्रशासन और इंटेलिजेंस यूनिट क्या कर रही थी।”
सरकार से की मुआवजे की मांग
उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को कम से कम 1-1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा, “सरकार के पास संसाधन हैं, सांसद और विधायक हैं, तो उन्हें बड़ा दिल दिखाना चाहिए। सिर्फ औपचारिकता निभाने से काम नहीं चलेगा। मृतक परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, उन्हें वास्तविक सहयोग की आवश्यकता है।”
इस अवसर पर सपा के कई स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से रामआधार यादव, विजय यादव (पूर्व प्रमुख), मदन यादव (प्रधान संघ जिलाध्यक्ष), रामनारायण यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), देवेंद्र यादव उर्फ मटरू यादव (जिला पंचायत प्रतिनिधि), अजय खरवार (ग्राम प्रधान), शंभूनाथ यादव, उपेंद्र यादव, विमल सोनकर, गुड्डू यादव, नकुल यादव, अशोक पहलवान, भरत यादव, रामा यादव (पूर्व प्रधान), कुन्नू यादव, हीरा यादव, श्याम यादव और अन्य लोग शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।