वाराणसी: स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्नाडाड़ी के पास पटेल नगर हाईवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जिले के मोतियरपुर थाना क्षेत्र के अहदर गांव निवासी ट्रेलर चालक प्रेम यादव नौबतपुर, चंदौली से सीमेंट लादकर सुल्तानपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पटेल नगर स्थित आदर्श ढाबा के पास पहुंचा, उसका ट्रेलर अचानक हाईवे किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गया।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर के खलासी पवन पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर प्रेम यादव को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही मोहनसराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायल चालक को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद हाईवे किनारे खड़ी ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।