गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठिया ग्राम सभा की मंजू राजभर, पुत्री स्व. बिकायल राजभर, अपने प्रेमी विशाल राजभर (पुत्र विनोद राजभर, निवासी घनश्यामपुर, थाना बिरनो) से मिलने के लिए बीती रात अचानक उसके घर पहुंच गई। प्रेमिका को देर रात अपने गांव से दूर देख परिजनों में हड़कंप मच गया।
हालांकि, मंजू की जिद और अटूट प्रेम के सामने दोनों परिवारों को झुकना पड़ा और अंततः आपसी सहमति से बड्डूपुर स्थित मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई।
गांव में यह प्रेम विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस निर्णय को सराहना दी है कि दोनों परिवारों ने मामले को शांति और सहमति से हल किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।