बलिया: नगरा बाजार में शुक्रवार की आधी रात को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। टेलर की चपेट मे आने से दो लोग घायल हो गए, हादसा हनुमान चौक पर हुआ घायलों की पहचान भीमपुरा थाना क्षेत्र के दिलमन मधुकीपुर निवासी 37 वर्षीय बबलू चौहान और 50 वर्षीय इकबाल चौहान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक रसड़ा गए थे और देर रात बाइक से घर लौट रहे थे, हनुमान चौक के पास टेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक टेलर की चपेट मे आ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे में बबलू चौहान की कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गया बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नगरा पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद बबलू को सदर अस्पताल रेफर किया गया। परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को आजमगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया है, बबलू की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि इकबाल की स्थिति ठीक है। घटना के बाद टेलर चालक मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट- अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।