वाराणसी: भविष्य की तकनीकों से कदमताल मिलाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, बीएचयू द्वारा ड्रोन फ्लाइंग और एसेंबली ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया है। यह वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 30 मई से शुरू हुआ और इसका समापन 8 जून को होगा।

भगवानपुर स्थित एक महाविद्यालय में चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, कानपुर, आगरा और लखनऊ से आए कुल 328 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से 40 कैडेट्स को विशेष रूप से ड्रोन संचालन और असेंबली की बारीकियों की ट्रेनिंग दी जा रही है।

शिविर में कैडेट्स को अनुशासन, ड्रिल, राइफल शूटिंग, योगा और खेलों की भी समग्र प्रशिक्षण प्रक्रिया के तहत दक्ष किया जा रहा है। ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा फ्लाइंग की ट्रेनिंग की कमान संभाले हुए हैं, जबकि ड्रोन तकनीक और असेंबली की ट्रेनिंग ग्रुप कैप्टन ए.के. तिवारी और कर्नल दीगवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में दी जा रही है।
ड्रोन तकनीक का व्यापक प्रयोग आज कृषि, सैन्य निगरानी, आपदा प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स, और वैज्ञानिक अनुसंधान में हो रहा है। ऐसे में एनसीसी द्वारा युवाओं को इस आधुनिक तकनीक से जोड़ना एक सकारात्मक और समयानुकूल पहल है।
प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को ड्रोन की संरचना, संचालन विधि, संतुलन बनाए रखने की तकनीक, सुरक्षा प्रोटोकॉल और फ्लाइट सिमुलेशन के प्रैक्टिकल अनुभव भी दिए जा रहे हैं।
यह प्रशिक्षण न केवल कैडेट्स को तकनीकी रूप से सक्षम बना रहा है, बल्कि उन्हें आने वाले समय में रोजगार और रक्षा क्षेत्र में बेहतर अवसरों के लिए भी तैयार कर रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।