वाराणसी के विश्वसनीय इंदिरा हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डाक्टरों की कुशल टीम ने 48 वर्षीय महिला के पेट से 13 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला है। ग्राम हरभोग थाना अधौरा जिला कैमूर बिहार की रहने वाली दुर्गावती देवी पति चंद्रमा प्रसाद लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थीं।

जानकारी के मुताबिक, पति चंद्रमा प्रसाद विगत कई वर्षों से अपनी पत्नी दुर्गावती देवी के पेट के दर्द से परेशान थे और बिहार के कई डॉक्टरों से सलाह लिया लेकिन कोई भी बीमारी को नहीं पकड़ सका, न इनको बीमारी के बारे पता चल सका। तत्पश्चात इनको वाराणसी के विश्वसनीय हॉस्पिटल इंदिरा हॉस्पिटल आखरी बाईपास के बारे में पता चला।
ऐसे में गुरुवार को पूर्वांचल के जाने-माने गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. सी एस वर्मा, डॉ. रोशनी पटेल एनेस्थेटिक डॉ. वी के श्रीवास्तव, डॉ. की सी एस वर्मा एवम् उनके कुशल टीम में मेडिकल अफसर डॉ. आर पी सिंह ओटी मास्टर अजय पटेल, कविता पटेल, विनय पटेल और सावित्री सिंह 3 घंटे मेजर सर्जरी कर पेट से 12 किलो के ट्यूमर को बाहर निकालने में सफलता पाई, जिससे मरीज की जान बच सकी।
वहीं अब मरीज के परिजनों में खुशी की लहर है, मरीज के परिजनों ने डॉक्टर की सी एस वर्मा एवं उनके टीम को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।