बलिया। पूर्व जिला केसरी और समाजसेवा के प्रतीक स्वर्गीय हरिन्द्र यादव पहलवान की स्मृति में निर्मित प्रवेश द्वार का आज भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके योगदान और समाज के प्रति समर्पण को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि पहलवान जी ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब, मजलूम, शोषित और पीड़ित वर्ग के हक की लड़ाई लड़ी। अन्याय, जुल्म और अत्याचार के खिलाफ उन्होंने हमेशा आवाज उठाई। आज के समय में ऐसे लोगों की मिसाल कम ही देखने को मिलती है जो दूसरों के हक के लिए संघर्ष करें। पहलवान जी का जीवन आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत और नजीर है।
इस मौके पर उनके भांजे, प्रमुख समाजसेवी, राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के संस्थापक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्णमोहन यादव सहित संगठन से जुड़े सभी सम्मानित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा संगठन के प्रति उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन नितेश कुमार मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा ने किया।









