
Varanasi: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का 104वां दीक्षांत समारोह 14 से 16 दिसंबर के बीच आयोजित होगा, जिसमें अलग-अलग संकायों के छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। जो छात्र समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनकी डिग्री एक महीने बाद घर भेज दी जाएगी। छात्रों को अपने स्थाई पते में बदलाव की सूचना परीक्षा नियंता को देनी होगी।
दीक्षांत में ड्रेस कोड अनिवार्य होगा। छात्रों के लिए सफेद कुर्ता-पैजामा या धोती, और छात्राओं के लिए लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनने का निर्देश दिया गया है। बीएचयू का प्रतीक चिह्न वाले साफा और उत्तरीय की व्यवस्था के लिए छात्रों को 200 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे। 7 से 13 दिसंबर तक संबंधित संकायों में इन्हें वितरित किया जाएगा।
समारोह का मुख्य कार्यक्रम 14 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन सभागार में होगा, जिसमें 450 मेडल-425 गोल्ड और 25 सिल्वर मेडल वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर बीएचयू के पूर्व छात्र और जीस्केलर कंपनी के फाउंडर व सीईओ जय चौधरी मुख्य अतिथि होंगे।
बीएचयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एनके मिश्र को चार संबद्ध कॉलेजों का प्रोफेसर इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो कॉलेजों की समस्याओं का समाधान करेंगे। महिला महाविद्यालय की कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ. पद्मिनी रविंद्र नाथ की नियुक्ति की गई है, जो विभागीय जिम्मेदारियां भी संभालेंगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।