Search
Close this search box.

सीएम योगी ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर किया ऐलान: सफाईकर्मियों को 35-40 लाख रुपये तक सुरक्षा सुविधा”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह के अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सफाई और संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं।

सीएम ने कहा कि अब सफाईकर्मियों को आउटसोर्सिंग कंपनियों के बजाय सरकार का कॉरपोरेशन सीधे भुगतान करेगा, और उनकी सुरक्षा के लिए 35-40 लाख रुपये तक की वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी प्रदान किया जाएगा।

सीएम ने अपने संबोधन में महर्षि वाल्मीकि और भगवान राम के आदर्शों का महत्व बताते हुए कहा कि चरित्र से युक्त व्यक्ति ही समाज और राष्ट्र कल्याण में योगदान दे सकता है। उन्होंने वाल्मीकि समाज से अपील की कि वे अपने बच्चों को पढ़ाएं और उन्हें योग्य बनाकर समाज में नेतृत्व प्रदान करें।

योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला किया और कहा कि सपा के समय में सफाईकर्मियों का शोषण होता था, स्मारकों को तोड़ने की धमकी दी जाती थी और लालापुर के आश्रम पर कब्जा किया गया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने इनका पुनर्स्थापन कर समाज की रक्षा सुनिश्चित की।

सीएम ने रामायण, वाल्मीकि और राम के आदर्शों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाज में भेदभाव समाप्त करने और एक सशक्त, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए इन्हें अपनाना आवश्यक है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें