Search
Close this search box.

वाराणसी: चितईपुर में महिला के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 6.66 लाख रुपये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली रेणु खरे, पत्नी स्व. संजय खरे, निवासी गणेशधाम कालोनी, सुन्दरपुर, ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक संदेश प्राप्त हुआ। उस संदेश में E-Challan नामक एप का लिंक था। गलती से लिंक पर टैप करने पर वह एप उनके मोबाइल में डाउनलोड हो गया।

इसके बाद उनके बन्धन बैंक खाते (A/C No. 50160011982650) से पांच अलग-अलग ट्रांज़ैक्शनों के जरिए 6,66,958 रुपये साइबर अपराधियों द्वारा उनके खाते से निकाल लिए गए। यह घटना 30 सितंबर 2025, शाम 5:23 बजे हुई।

Leave a Comment

और पढ़ें