गाजीपुर: मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने अपराधियों की गर्दन पर शिकंजा कसते हुए चोरी के केबल और अवैध तमंचा 315 बोर के साथ एक शातिर अभियुक्त को दबोच कर सख्त कानून कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर के सख्त निर्देशन में मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम बैजलपुर शिवबारात चबूतरा में छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी का केबल, एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है, जो साफ संकेत है कि अपराधियों को अब बचने नहीं दिया जाएगा।
थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत तीन संगीन मुकदमे दर्ज कर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराधी अब छुप नहीं पाएंगे, और कानून के जंजीर से बंधेंगे। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक हरीश चन्द्र सिंह सहित पूरी पुलिस टीम ने बेहतरीन समर्पण दिखाया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।