BHU में दो माह बंद रहेगा इंटरव्यू, नई नियुक्ति पर रोक, शिक्षा मंत्रालय से नहीं मिली अनुमति

Varanasi: बीएचयू(BHU) में अब सभी नियुक्तियों के लिए इंटरव्यू रोक दिए गए हैं। सेंट्रल यूनिवर्सिटी वीसी एडवाइजरी के तहत, 6 नवंबर के बाद से कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन बिना शिक्षा मंत्रालय की अनुमति के कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकते। यह नियम किसी भी कुलपति के कार्यकाल समाप्ति के दो महीने पहले से लागू हो जाता है।

सूत्रों के अनुसार, बीएचयू प्रशासन ने शिक्षा मंत्रालय से नियुक्तियों के लिए इंटरव्यू की अनुमति मांगी थी, लेकिन मंत्रालय से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है। इससे पहले जब प्रो. राकेश भटनागर कुलपति थे, तो उन्होंने भी इसी अवधि में नियुक्तियों का कार्य जारी रखा था, जिसके चलते मंत्रालय ने तत्काल नियुक्तियों पर रोक लगाने का निर्देश भेजा था।

इस बीच, बीएचयू में एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) के गठन की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन इन दिनों दिल्ली में हैं, और ईसी गठन की तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि, ईसी की अंतिम संरचना अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *