वाराणसी: हर मंगलवार की भांति आज मंगलवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की नेतृत्व में नगर निगम में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस मौके पर हर वार्ड की अलग-अलग समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे जहां सभी जोन के अधिकारी मौजूद थे। ऐसे में सभी अधिकारियों को तय समय के अंदर समस्याओं के सामाधान हेतु निर्देशित किया गया।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि आज सबसे ज्यादा अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण आए थे। नल से संबंधित शिकायत पत्र भी आए थे और कुछ पशु संबंधित मैटर भी थे। मौके पर मौजूद सभी विभाग के अधिकारीयों के साथ चर्चा की गई और बहुत से मैटर का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
एनिमल लॅवर स्वाति बलानी ने बताया कि आज हम लोग नगर आयुक्त के यहां अपनी शिकायत लेकर आए थे, जानवरों के साथ इतना अत्याचार हो रहा है कि बिना मतलब कुत्ते उठाये जा रहे हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है की कुत्ते कहीं पर भी नहीं उठाने चाहिए कुत्ते सिर्फ नसबंदी के लिए उठाएंगे नसबंदी बनारस में हो नहीं रही है।
उन्होंने कहा कि, नसबंदी के लिए तीन सेंटर हैं उनको केंद्र को देना नहीं है टेंडर बाहर से लोगों को बुलाते हैं बाहर वालों को क्या मालूम हमारे कितने एरिया हैं कितने कुत्ते के बच्चे हैं और कितने एनिमल्स लवर हैं। बाहर वालों को कुछ भी नहीं पता जो तीन सेंटर काम कर रहे हैं उनको पता है हम भी उनको अच्छे से जानते हैं, नसबंदी नहीं हो रही है लेकिन फिर भी कुत्ते हर एरिया से उठाए जा रहे हैं।