Search
Close this search box.

jaunpur double murder case: बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, दोनों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Jaunpur double murder case: मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, मझगांवा गांव निवासी व्यापारी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) शनिवार रात मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे जैसे ही वे रामनगर के पास पहुंचे, घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।

ग्रामीणों के मुताबिक शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और छानबीन शुरू की। देर रात हुई इस डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें