
वाराणसी: बरेका में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आवाज-ए-अंदाज संस्था की ओर से कवि संम्मेलन का आयोजन किया गया. संस्था की अध्यक्ष और कार्यक्रम की संयोजिका डॅा. अंजना कुमार रही. वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गौरव विवेक रहे.
इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन वरिष्ठ कवि डॉ. राधेश्याम बंधु की अध्यक्षता एवं डॉ. अंजना कुमार के संयोजन में संपन्न हुआ. कवि सम्मेलन का संचालन मीनाक्षी कुमार ने किया. कवि सम्मेलन में शिरकत कर रहे कवि डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग ने अपनी गंभीर रचनाओं से जहां स्रोतों को भाव विभोर कर दिया वहीं अपनी हाथ से व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं को हंसने के लिए विवश कर दिया.

इसके अतिरिक्त कवि सम्मेलन में डॉ. वेद प्रकाशमणि, रनजीत सिंह, हेम पांडे, संदीप कुमार, बालाजी, मोहित सक्सेना, आलोक कुमार सिंह बेताब, उमा विश्वकर्मा आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया. इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।