Search
Close this search box.

चिरईगांव में 365 बिघा सरकारी जमीन पर बनेगा खेल का मैदान, कब्जा हटाने हेतु डीएम को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: ग्राम पंचायत रामचन्दीपुर, विकास खण्ड-चिरईगांव के ग्रामिणों ने आरोप लगाया है कि गांव के अगल-बगल लगभग 365 बिधा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया है, जो इसे खाली नहीं कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामिणों ने इस जमीन को कब्जा मुक्त कराकर इसमें खेलकूद का मैदान बनवाने हेतु डीएम को ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि, ग्राम पंचायत रामचन्दीपुर, विकास खण्ड-चिरईगांव के ग्रमिणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि लगभग 365 बिधा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ है जो कि यह जमीन खाली नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इस जमीन को कब्जा मुक्त करके बच्चों के लिए खेलकूद का मैदान बनवाया जाय। जिसे लेकर ग्रामिण लामबंद दिखाई पड़े।

वहीं ग्रमिणों का कहना है कि, ग्रामसभा में टोटल तीन विद्यालय है मगर खेलकूद का कोई मैदान नहीं है। बाकी बची जमीन को उच्च लगान दर रखकर भूमिहीन ग्रामवासियों को पट्टा कर दिया जाय, जिससे भूमिहीन ग्रामवासियों को जमीन भी मील जायेगी और सरकार को उस जमीन का सलाना लगान भी मिलता रहेगा, जो 6 से 8 लाख रुपया महिना के करीब होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें