गाजीपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर चल रहे “सरदार@150 – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान” के तहत जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में किया गया। यह आयोजन जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं मेरा युवा भारत (MY Bharat) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विषय था, सरदार पटेल: एकीकृत भारत के निर्माता”।

प्रतियोगिता के परिणाम
इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।परिणाम इस प्रकार रहे -प्रथम स्थान – मुस्कान पुत्री जावेद इदरीसी, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वितीय स्थान – विजयलक्ष्मी प्रजापति पुत्री रामजी प्रजापति, स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर, तृतीय स्थान (संयुक्त रूप से) – आराध्या प्रजापति पुत्री जवाहर प्रजापति (स्नातकोत्तर महाविद्यालय) एवं आद्या रघुवंशी पुत्री नरेंद्र सिंह (राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय), सांत्वना पुरस्कार – प्रज्ञा वर्मा पुत्री मनोज कुमार वर्मा एवं आकांक्षा सिंह पुत्री अजय कुमार सिंह
निर्णायक मंडल व आयोजन
प्रतियोगिता का संचालन और मूल्यांकन महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. ओम शिवानी, डॉ. नेहा और डॉ. मनीष सोनकर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामनाथ, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, तथा मेरा युवा भारत से लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
समापन व धन्यवाद ज्ञापन
अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामनाथ केसरीवानी ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक चलने वाले “जिला स्तरीय एकता पदयात्रा” अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव







